अब मात्र 6 हफ्ते में मिलेगी भारत की सबसे सुरक्षित SUV, इंतजार करने का समय हुआ खत्म, सेफ्टी के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं

Tata Harrier Facelift Booking: टाटा मोटर्स अपने मजबूत और बेहतर गाड़ियों के लिए शुरू से ही जाने जाते हैं। इन्हीं बीच टाटा मोटर्स कंपनी ने पिछले महीने भारत में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट SUV को लांच किया था। आपको बता दें कि टाटा कंपनी ने हैरियर फेसलिफ्ट SUV को 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हरियर फेसलिफ्ट फ्लैगशिप एक्सयूवी को 13 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथी इस साथ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

Tata Harrier Facelift: Safety Features, Interior and Engine

यह एक्सयूवी गाड़ी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और मैनुअल ऑप्शन में सिंगल पॉवरट्रेन की सुविधा में उपलब्ध है। दोस्तों टाटा हैरियर फेसलिफ्ट खरीदने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है, क्योंकि अब इस गाड़ी को लेने के लिए ज्यादा देर इंतजार करना नहीं पड़ेगा। इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है जिसके चलते इसे खरीदने वाले ग्राहक काफी खुश है।

मार्केट में कहर ढाह रही Tata की ये बजट SUV, बवाल लुक और 27 के माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगें भर-भर के 

मात्र 4 से 6 हफ्ता है वेटिंग पीरियड

दोस्तों बता दे कि अभी के समय में 2023 टाटा हैरियर पर बुकिंग के दिन से 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप आज इस गाड़ी को बुक करते हैं तो आपको मात्र चार से 6 सप्ताह के बादयह मिल जाएगा। लेकिन यह मुंबई में की गई बुकिंग पर लागू होता है।

आपको बता दें कि वेटिंग पीरियड जगह, वेरिएंट, कलर ऑप्शन और डीलरशिप के आधार पर बदल भी सकता है। वेटिंग पीरियड से से जुड़ा सही जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आपको अपने स्थान के हिसाब से वह इसका वेटिंग पीरियड बता देगा।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट फीचर्स 

Engine2.0-liter Kryotec Turbocharged Diesel Engine
Power Output170 PS (168 bhp)
Torque350 Nm
Transmission6-speed Manual or 6-speed Automatic
Front GrilleRedesigned Bold Grille with Chrome Accents
HeadlampsXenon HID Projector Headlamps
LED DRLsconnected Daytime Running Lights
Infotainment System10.25 inch Floating Touchscreen with Apple CarPlay and Android Auto
ConnectivityiRA Connected Car Technology
Safety FeaturesMultiple Airbags, ABS with EBD, ESP, Hill Hold Control
Seating Capacity5
Interior FinishesPremium Leather Upholstery
Exterior ColorsVarious Color Options
Wheels18-inch Alloy Wheels
SunroofPanoramic Sunroof
Rearview CameraYes
Cruise ControlAdaptive Yes
Price RangeStarting at $18 lakh on road delhi

16.8kmpl तक का देती है माइलेज

दोस्तों अपडेटेड हैरियर में एक BS6 फेज 2- अपडेटेड 2.0- लीटर का डीजल इंजन मौजूद है। यह 170bhp की पावर और 350Nm कार टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस ट्रांसमिशन के कारण टाटा हैरियर फेसलिफ्ट SUV 16.8kmpl तक का माइलेज दे सकती है। इसके साथ-साथ यह 6 – स्पीड मैनुअल और 6 – स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है।

कौन सा गाड़ी देगा हैरियर फेसलिफ्ट को मुकाबला?

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से पहले कई सारे ऐसे SUV मौजूद है जो इससे मुकाबला कर सकते हैं। लेकिन सुरक्षा के मामले में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट सबसे बेहतर माना जा रहा है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment