New Year Offer सुनकर लोगों में मची इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की होड़, जीरो डाउनपेमेंट ऑप्शन के साथ मिल रहा ₹24,000 का डिस्काउंट

‘एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर’ डिस्काउंट ऑफर आने के बाद मार्किट में इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की मानों होड़ मच गई है। कंपनी डिस्काउंट ऑफर तो दे ही रही है, साथ ही बैटरी प्रोटेक्शन प्लान और जीरो डाउनपेमेंट का ऑप्शन भी दे रही है।

2023 का साल समाप्त होने वाला है और इस दौरान कई वाहन निर्माताओं ने अपने उत्पादों पर विशेष छूट और ऑफर देना शुरू कर दिया है। इसमें शामिल है एथर एनर्जी, जो एक नई कंपनी है और जिसने कुछ नए डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। एथर एनर्जी ने इसे ‘एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर’ का नाम दिया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी 31 दिसंबर तक एथर 450X और 450S दोनों पर ₹24,000 तक की कमी कर रही है। चलिए इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्काउंट ऑफर

जब डिस्काउंट ऑफरों की बात होती है, तो निर्माता वर्तमान में अपनी दो स्कूटरों पर ₹24,000 तक की छूट प्रदान कर रहा है, जिसमें ₹6,500 का कैश डिस्काउंट शामिल है। इस ऑफर में एक अतिरिक्त ₹1,500 का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है, जिससे कुल संभावित बचत ₹8,000 तक हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी एक एक्स्ट्रा बजट प्लान भी ला रही है, जिसके तहत ग्राहक अपनी स्कूटर का बजट प्लान 5.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ कर सकते हैं। ग्राहकों को एक जीरो डाउन पेमेंट योजना और 60 महीने की ईएमआई का ऑप्शन है। यह ऑफर काफी अच्छा ऑफर है, खासकर उन लोगो के लिए जो आसान किस्तों में स्कूटर खरीदने की सोच रहें है।

क्या है एथर बैटरी प्रोटेक्ट?

एथर बैटरी प्रोटेक्ट भी इस ऑफर का हिस्सा है, जिसका मूल्य 7,000 रुपये है। इस पैकेज के साथ एक वारंटी दी जाती है, जो बैटरी को 5 साल या 60,000 किमी. तक सुरक्षित रखती है। इसके साथ ही यह 70 प्रतिशत स्टेट-ऑफ-हेल्थ (SoH) गारंटी भी देता है।

Ola को कड़ी टक्कर देने, मॉडर्न फीचर्स के साथ कम पैसो में लॉन्च हुआ ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी खासियत

450X एपेक्स की बुकिंग हो चुकी है शुरू

एथर एनर्जी अभी 450X एपेक्स को तैयार कर रही है, जो उनके लाइनअप का नया शीर्ष-अंत वर्जन होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ₹2,500 के टोकन राशि से पहले ही शुरू हो चुकी है। 450X एपेक्स की डिलीवरी 2024 के मार्च में होगी।

 



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment