December 2023 Bank Holidays: दिसंबर में आधे महीने से ज्यादा दिनों तक रहेंगे बैंक बंद, प्लानिंग से पहले एक बार जरूर देखें छुट्टी की सूची

December 2023 Bank Holidays List: दोस्तों आपको बता दें कि साल का अंतिम महीना आने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटाना हो तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि दिसंबर में कितने दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। कई बार काफी दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण कई सारे ग्राहकों के जरूरी काम रुक जाते हैं ऐसे में आप छुट्टी की सूची देखकर अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं किस कारण से और किन-किन दिन दिसंबर महीने में बैंक बंद रह सकते हैं।

December 2023: Bank Holidays List

आपको बता दें कि आने वाले दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 18 दिन तक काम बंद होने वाला है। दिसंबर महीने में पांच रविवार और दो शनिवार के चलते कुल 7 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों के चलते 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। साथ ही दिसंबर में 6 दिन की बैंक हड़ताल भी होने वाली है जिसके कारण बैंक बंद होंगे।

आज से इन मोबाइल फ़ोन में नहीं चलेगा WhatsApp, फिर चाहे Samsung हो या iPhone, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

  • 1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे
  • 3 दिसंबर 2023- रविवार
  • 4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे
  • 9 दिसंबर 2023- शनिवार
  • 10 दिसंबर 2023- रविवार
  • 12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा
  • 13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे
  • 14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा
  • 17 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
  • 19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे
  • 23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार
  • 24 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • 26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा
  • 30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 दिसंबर, 2023- रविवार

दिसंबर 2023 में किस दिन रहेंगे कौन-कौन से बैंक बंद।

  • 4 दिसंबर – PNB, SBI और पंजाब एंड सिंध बैंक
  • 5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
  • 6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया
  • 7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
  • 8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
  • 11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल

ये जरूर जान लो, अगर जल्दी-जल्दी में गलत नंबर पर हो गया है रिचार्ज तो टेंशन न लें, ऐसे मिलेगा पैसा वापिस

बैंक बंद होने पर ऐसे करें अपना काम

दिसंबर महीने में एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे 18 दोनों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां तक की 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक कई राज्यों में लगातार बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में कई सारे जरूरी काम ठप हो सकते हैं।

लेकिन अगर आपको इन वक्त में पैसे निकालने की जरूरत पड़ती है तो आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment