Digital Voter ID Card Kaise Download Kare With Photo: जानें पूरा प्रोसेस, डाउनलोड करें केवल 2 मिनट में

Digital Voter ID Card Download: आज के समय में भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ वोटर आईडी कार्ड भी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं। क्योंकि यह पते का प्रमाण भी है, साथ ही वोट डालने का भी। इसलिए इस दस्तावेज की उपयोगिता और भी बढ़ी है। आज हर चीज डिजिटल हो गई है। अब वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल रूप से डाउनलोड कर मोबाइल में भी रखा जा सकता है।

फिजिकल डॉक्युमेंट की तरह डिजिटल डॉक्यूमेंट भी उतने ही वैध माने जाते हैं जितने की फिजिकल डॉक्यूमेंट। ऐसे में आप भी अपना वोटर आईडीई कार्ड डिजिटली डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आपके मन में अभी भी ये सवाल जरूर होगा की Digital Voter ID Card Kaise Download Kare? तो चिंता न करें बल्कि इस लेख को पूरा पढ़ें क्योकि इस लेख में इस विषय में पूरी जानकारी दी गयी है।

जानें Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें?

वोटर आईडीई कार्ड की अपनी महत्वता होने के कारण आज भी आधार कार्ड के साथ-साथ यह भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। आज हर चीज डिजिटल हो गई है। यही कारण है कि सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को भी डिजिटल बनाया है।

अब आप अपना वोटर आईडी कार्ड डिजिटल रूप से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रख सकते हैं। इस लेख से हम इसके बारे में जानकारी देंगें की आप कैसे अपना वोटर आईडीई कार्ड डिजिटल रुप में डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत के चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र (E-EPIC) शुरू किया है, जो समान रूप से मान्य है।  E-EPIC एक तरह से आपका वोटर आईडीई कार्ड ही होता है जो की पीडीऍफ़ फाइल के रुप में डिजिटली प्रयोग किया जा सकता है और यह पूर्ण रूप से मान्य भी है।

Voter ID download with E-EPIC Number

  1. सबसे पहले https://www.nvsp.in/ पर जाएं और “डाउनलोड E-Epic Card” पर क्लिक करें।
  2. नए यूजर हैं तो रजिस्टर की मदद से अकाउंट बनाएं अन्यथा लॉगिन की मदद से अकाउंट लॉगिन करें।
  3. “E-Epic डाउनलोड” पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म रेफरेंस नंबर या एपिक नंबर दर्ज करें।
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP नंबर दर्ज़ करें।
  6. E-Epic डाउनलोड पर क्लिक करें।

इस तह से आप EPIC number se voter id card downlaod कर पाएंगें।

Eroll में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो क्या करें

  1. ई-KYC पर क्लिक करके KYC पूरा करें।
  2. फेस लाइव की वेरिफिकेशन प्रोसेस को पास करें
  3. KYC पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।
  4. E-Epic डाउनलोड करें।

E-Epic क्या होता है?

E-Epic जिसे इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र भी कहा जाता है, एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (PDF) संस्करण है, जिसे मोबाइल या कंप्यूटर पर प्रिंटआउट के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

मतदाता ई-ईपीआईसी को पीडीएफ के रूप में प्रिंट कर सकते हैं, डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकते हैं या सेल्फ-लैमिनेट कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें-


E-Epic के लिए कौन पात्र है?

  • सभी आम मतदाता, जिनके पास वास्तविक इपिक नंबर हैं
  • 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच, स्पेशल समरी रिविजन 2021 के दौरान पंजीकृत सभी नए मतदाताओं, जिन्होंने नवंबर से दिसंबर 2020 के दौरान आवेदन किया था, और जिनके पास आवेदन करते समय प्रदान किया गया मोबाइल नंबर यूनिक था, उन्हें एक एसएमएस भेजा जाएगा. और उन्हें ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने की अनुमति मिलेगी।
  • 1 फरवरी 2021 से, अन्य मतदाता EPIC डाउनलोड कर सकते हैं।

E-EPIC के फायदे

चुनाव आयोग ने e-EPIC सुविधा को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुरू किया था। मतदाताओं को हर बार राज्य या शहर बदलने पर नए कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है, ये मतदाता अपना पता बदलकर E-EPIC की मदद से अपना नया वोटर आईडीई कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

  • e-EPIC डाउनलोड करने के लिए रेफरेंस नंबर की जगह EPIC नंबर भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • ई-EPIC पोर्टेबल डॉक्यूमेंट (पीडीएफ) फॉर्मेट में डाउनलोड किया जाएगा।
  • e-EPIC फाइल 250 KB की है।
  • अगर ई-केवाईसी फेल हो जाता है, तो फोटो आईडी प्रूफ के साथ ERO कार्यालय जाएं और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।
  • e-KYC करने के बाद प्रत्येक सदस्य एक ही मोबाइल नंबर पर e-EPIC डाउनलोड कर सकता है।

सारांश- उम्मीद करते हैं की उपर्युक्त बताई गयी जानकारी उपयोगी होगी और आप बताई गयी जानकारी की मदद से अपना Digital Voter ID Card Kaise Download सफतलतापूर्वक डाउनलोड कर पाएंगें। आपके पास रेफरेंस नंबर न होने की स्थिति में आप Epic नंबर की मदद से अपना डिजिटल वोटर आईडीई कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment