Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare, यहाँ जानें पासवर्ड बदलने के आसान तरीके

How to Change Instagram Passowrd: इंस्टाग्राम अब सबसे फेमस सोशल मीडिया एप्प है, जिसका इस्तेमाल फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ दोस्तों से बातचीत के लिए भी होता है। पर आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के चलते हम आपको सुझाव देते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

अगर आपने भी काफी समय से अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड नहीं बदला है, तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे की आप कैसे आसान तरीके से आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। नीचे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पासवर्ड बदल सकते है।

Instagram Password कैसे चेंज करें (Mobile से)

instagram-ka-password-kaise-change-kare

स्टेप 1- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाने के लिए नीचे कोने में प्रोफाइल पिक पर टैप करो।

स्टेप 2- इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन लाइन पर टैप करो।

स्टेप 3- फिर सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करो।

स्टेप 4- इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स पर टैप करो।

स्टेप 5- फिर पासवर्ड और सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करो।

स्टेप 6- फिर ‘चेंज पासवर्ड’ पर क्लिक करो।

स्टेप 7- इसके बाद अपना पुराना पासवर्ड डालो और फिर नया पासवर्ड डालो।

स्टेप 8- आखिर में ‘सेव’ पर क्लिक करो या टॉप राइट कॉर्नर में टिक मार्क आइकन पर टैप करो। इसके बाद तुम्हारा पासवर्ड बदल जाएगा।

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे चेंज करें (Computer से)

स्टेप 1- पासवर्ड बदलने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाओ और क्लिक करो।

स्टेप 2- फिर सेटिंग और प्राइवेसी में जाओ और टैप करो।

स्टेप 3- वहां चेंज पासवर्ड को चुनो।

स्टेप 4- नई विंडो खुलेगी, उसमें चेंज पासवर्ड पर क्लिक करो और अब अपना पुराना पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड डालो। इसके बाद तुम्हारा पासवर्ड बदल जाएगा।

FAQs (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब)

Instagram Account का पासवर्ड रिकवर कैसे करें?
सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट खोलो। खोलने के बाद फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करो। इसको टैप करने के बाद तुम इंस्टाग्राम रिसेट पासवर्ड पेज पर पहुंच जाओगे। इसके बाद वहां अपना ईमेल एड्रेस या फिर तुम उस मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

इंस्टाग्राम पासवर्ड कितने अंक का होता है?
Instagram Account नॉर्मली 6 अंकों का होता है लेकिन आप अपने हिसाब से इससे ज्यादा अंक का भी रख सकते हो।

8 अंकों वाला अच्छा पासवर्ड क्या होना चाहिए?
एक “Strong Alphanumeric” पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए, जिसमें छोटे अक्षर, बड़े अक्षर, अंक और स्पेशल अल्फाबेट (@, #, &, आदि) हों।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment